वृन्दावन के कण कण में बसे हैं श्रीराधा-कृष्ण : रेवा जडेजा
कुंभ स्थल पर बने नरोत्तम नगर में धार्मिक अनुष्ठान में लिया भाग

मथुरा/वृन्दावन– भारतीय क्रिकेटर रविंद जडेजा की पत्नी रेवा जडेजा मंगलवार को मंदिरों की नगरी वृन्दावन पहुंची । यहां वह धर्म संस्कृति के प्रतीक कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र में बने नरोत्तम नगर के दिव्य पंडाल में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुई। विश्व कल्याण एवं शांति के लिए आयोजित श्रीगोपाल यज्ञ में जहां आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा की पत्नी पूजा सिकेरा ने आहुति दी वही रेवा जडेजा ने भी विधिवत रूप से हवन कुंड में आहुति प्रदान कर आगामी सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता की कामना की। साथ ही भगवान शंकर के विशाल 25 फीट ऊंचे पौने दो लाख रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। आध्यात्मिक पावन धरा पर आकर रेवा जडेजा पूरी तरह भक्ति भाव मे सराबोर दिखीं । प्रथम बार वृन्दावन आगमन पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के कण कण में श्रीराधा कृष्ण का वास है यहाँ श्री कृष्ण ने बाल लीलाएं की यहां आकर दिव्य अनुभति हो रही है जिसे शब्दों में बयान नही किया जा सकता। शाही स्नान के दिन वृंदावन में आने का सुखद व शांति का अनुभव हो रहा है। इससे पूर्व अरणी मंथन एवं वेद मंत्रों के द्वारा आचार्य पंडित विष्णु कांत शास्त्री के आचार्यत्व में अग्नि देव को प्राकट्य किया गया। इसी बीच प्रख्यात भागवताचार्य आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने शिव महापुराण कथा का भक्तों को श्रवण कराया। इस अवसर पर जय गोपाल शास्त्री, आचार्य विष्णुकांत शास्त्री, कैलाश पाठक, मोहन सोनी, सुमित गौतम, रामगोपाल शर्मा, अक्षय पारीक, पवित्र कृष्णा, सोनू वर्मा, शिव शंकर, राजेश अग्रवाल, आशु, नीरज, संजीव बंसल, अखिल आदि मौजूद रहे।