प्रेमी के घर पर प्रेमिका के पहुंचने से परिजनों में चले लाठी डण्डे

आगरा : थाना पिनाहट के कस्बा भदरोली मे प्रेमी प्रेमिका का जो हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 6 महीने से चल रहा है। जिसमे प्रेमिका ना बालिग होने के कारण प्रेमी जेल जा चुका है। मंगलवार को दोनो के परिजनो मे जमकर झगडा हूआ दोनो ओर से घायल हुऐ जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भेजा गया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे प्रेमिका अपने प्रेमी दिलीप के घर पहूची और उसे अपना घर बताकर व खुद को गर्भवती बताकर जबरन घूमने लगी तो दिलीप के परिजनो ने रोका। इसी दौरान किशोरी के पिता ब्रहमलाल उम्र 55 व मां प्रेमवती उम्र करीब 50 बर्ष भी पीछे से पहुंच गये। इनके साथ अन्य लोग भी मौके पर पहंचे तो दोनो ओर से जमकर लाठी डण्डे व कुल्हाड़ी चली। जिनमे दिलीप की भाभी नारायण देवी पत्नी कोमल व किशोरी के माता पिता बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएससी पिनाहट पर भर्ती कराया जहां से ब्रहमलाल व प्रेमवती की गंभीर हालत होने पर आगरा रेफर कर दिया गया। इन दोनो के सिर मे कुल्हाड़ी लगने से हालत गंभीर थी। वही पिनाहट थाना प्रभारी अरुण भाटी ने बताया कि एक भी पक्ष से कोई तहरीर नही आयी है घायलां को मेडीकल के लिये भेजा गया है। प्रेमिका अपनी बहन के यहां थाना जैतपुर क्षेत्र मे रहने लगी थी। जहां से प्रेमी 8 फरवरी को भगा ले गया था। और दोनो ने मध्यप्रदेश मे जाकर एक मंदिर मे शादी कर ली थी। जिसके बाद दोनो हैदराबाद चले गये जहां दस दिन तक रूके थे। इस मामले में थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दिलीप को नाबालिग किशोरी को फंसाने के मामले में जेल भेज दिया था। इस मामलें में दिलीप को दो बार जेल जाना पड़ा था जिसमें एक बार पिनाहट पुलिस ने व दूसरी बार जैतपुर पुलिस ने जेल भेजा हैं। आरोपी वर्तमान में जेल में हैं।