पकड़ो रे बृजनार कन्हैया होली खेलन आयो है…
भारत विकास परिषद ’सुरभि’ द्वारा आयोजित भजन संध्या में झूमें भक्त

आगरा : भारत विकास परिषद ’सुरभि’ द्वारा बुर्जी वाले मंदिर पर भजन संध्या और प्रसादी का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, शिव तेरस और फागुन महा के आगमन पर संयोजित रूप से किया गया। कार्यक्रम में भजन गायिका सुजाता शर्मा और टीम ने भक्तिमई प्रस्तुतियां देते हुए वातावरण को प्रभुमय कर दिया। बच्चों ने शिव तांडव, बम बम भोले गणेश वंदना आदि प्रस्तुतियां दी साथ में सुरभि की महिलाओं ने भी राधा कृष्ण का बेहद मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। “पकड़ो रे बृजनार कन्हैया होली खेलन आयो है…,“ गाने पर सुर्भियों ने राधा कृष्ण स्वरूप बनकर सभी सदस्य और अतिथियों के साथ फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव दत्त गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष विनय सिंह, संरक्षिका वंदना अग्रवाल, रीजन मंत्री राजीव अग्रवाल, तरुण सिंघल, बसंत गुप्ता, समाजसेवी बृजमोहन बंसल, गौरव बंसल, विनय अग्रवाल, नीलिमा शर्मा, शाखा अध्यक्ष निधि बंसल, उर्मिला माहेश्वरी, निधि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।