हार जीत की बाजी लगा रहे दो जुआरिओं को पुलिस ने दबोचा

आगरा : थाना फतेहाबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर दो जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तथा चार जुआरी भागने में सफल हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें मुखविर द्वारा सूचना मिली कि उझावली के जंगल मे जूआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक दीपक चौहान को साथ लेकर उझावली के जंगल मे पहुंच कर जूआ के अड्डे पर छापामार कार्यवाही की गई। पुलिस को देखते ही जुआरियों मे भगदड़ मच गई। दो जुआरियों को मौके से दबोच लिया गया। तथा चार जुआरी भागने में सफल हो गए। मौका ए फड से 34800 रुपये बरामद किए गए। नाम व पता पूछने पर अपना नाम अजीत पुत्र भोलाराम, चंद्र प्रकाश पुत्र कैलाशीराम निवासीगण मोहल्ला जाटवानकला कस्बा फतेहाबाद बताया। तथा भागे हुए साथियों के नाम देवो पुत्र राजवीर निवासी भरापुर फतेहावाद, सुरेश उर्फ मलिंगा निवासी पूठपुरा फतेहावाद, राजेश निवासी फिरोजाबाद, सतना निवासी बाजिदपुर डौकी बताया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया हैं।