शपथ के साथ शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

मथुरा : आज से एक माह तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ सीएमओ आफिस में शपथ लेने के साथ ही शुरु हो गया। सीएमओ डा रचना गुप्ता ने व की की शुरुआत में अपने स्थान, गांव, शहर, कस्बा व समूचे देश को स्वस्थ रखने का संकल्प लेने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान में भाग लेने वाले विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। ब्लॉक स्तर पर विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों की कार्य योजना, मानिटरिंग एवं सुपरविजन पर विशेष जोर दिया गया। अभियान में मच्छर नाशक दवा के छिड़काव के अलावा साफ सफाई पर ध्यान देने व स्कूलों में प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम के निर्देश दिए। अभियान में भाग लेने वाले पंचायती राज विभाग, स्थानीय निकाय, नगर निगम, जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि ने कार्य योजना पहले ही भेज दी है। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एक जन जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के गुप्ता, डॉ देवेन्द्र अग्रवाल, जिला मलेरिया अधिकारी आर के सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया, डॉ हिमांशु मिश्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह, डीसीपीएम पारुल शर्मा, श्रीकांत, राहुल सिंह, के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।