मूक बधिर युवती को अथक प्रयास के बाद परिजनों को किया सकुशल सुपुर्द

एटा : एक बार फिर दिखी पुलिस की मानवीयता, मूक बधिर युवती को अथक प्रयास के बाद परिजनों को किया सकुशल सुपुर्द, परिवारीजनों व आमजन ने की एटा पुलिस की सराहना। मूक बधिर युवती लावारिस हालत में कोतवाली नगर क्षेत्र में घूमते हुए मिली। महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत उक्त मूक बधिर युवती को महिला आरक्षी रुचि यादव व आरक्षी राहुल कुमार थाना कोतवाली नगर एटा के सुपुर्द कर कोतवाली नगर एटा से उस मूक बधिर युवती को उसके इशारों द्वारा बताए गए जनपदों मैनपुरी, फिरोजाबाद आदि जनपदो में भेजा गया। तब युवती ने इशारों से जनपद फिरोजाबाद में अपना निवास स्थान बताया। जिसको उक्त आरक्षियों द्वारा अथक प्रयास कर उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। युवती के सकुशल घर पहुँचते ही उसके परिवारवालों व बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिसके साथ ही मूक बधिर युवती के परिवारवालों व आम लोगों ने उक्त आरक्षियों व एटा पुलिस के इस मानवीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया तथा भूरि- भूरि प्रशंसा की।