हिंदू जागरण मंच जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन

एत्मादपुर : रविवार को रायल आर बी पैलैस, में हिंदू जागरण मंच जिला अभ्यास वर्ग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कई सत्रों में अलग अलग पदाधिकारियों विवेक भाई साहब जिला प्रचारक,गोपाल चाहर भूमि संरक्षण प्रमुख,राजेश खुराना सह स्वालंबन प्रमुख,उमेश सेंगर जिला मंत्री वीरंगना,गौरव ठाकुर जिला अध्यक्ष युवा वाहिनी, कृष्णवीर सिंह जादौन जिला उपाध्यक्ष ने भाग लेकर वर्ग का मान बढ़ाया । साथ ही राष्ट्र भावना और सनातन धर्म से सभी राष्ट्र रक्षको को प्रेरित किया। सत्र के दौरान कई नव नियुक्त पदाधिकारियों को नए पदों से सम्मानित किया गया । जिनमें तहसील अध्यक्ष योगी धाकरे को बेटी बचाओ लव जेहाद प्रमुख,पवन कांत को लव जेहाद सह प्रमुख,डीपी सिंह को तहसील अध्यक्ष,अमिताभ आचार्य को तहसील उपाध्यक्ष ,गिरीश बघेल को नगर अध्यक्ष, पंकज यादव को जिला उपाध्यक्ष युवा वाहिनी, कुलदीप राघव को थाना संयोजक वहीं नवीन जादौन, सूरज धाकरे, सचिन धाकरे,सूरज सिसोंदिया को नगर में मंत्री पदों से सुशोभित और माल्यार्पण कर सम्मानित किया जिसके दौरान एत्मादपुर के समस्त पदाधिकारी गण और देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।