श्रीराम कथा में बरसेंगा राधा रानी के प्रेम का रंग
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट करायेगा राधा रानी की नगरी में श्रीराम कथा

आगरा : फाल्गुन मास में भक्त राधा रानी के प्रेम के रंग में डुबकी लगाएंगे। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट, आगरा द्वारा श्रीसारा देवी अतिथि वन बरसाना धाम में संतश्री चिन्मयानन्द बापू के मुखारबिन्द से 16 से 20 मार्च तक कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम कथा आयोजन को लेकर मैनेजिंग ट्रस्टी मुरारीलाल गोयल ने वॉटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया इस दौरान उन्होंने पचत्रकारों को बताया कि विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट, आगरा द्वारा श्रीसारा देवी अतिथि वन बरसाना धाम में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा स्थल पर आगरावासियों व श्रद्धालुओं के ठहरने व भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा निशुल्क की गई है। ट्रस्ट के मयंक वैद्य ने शहरवासियों को कथा श्रवण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का शुभारम्भ सुमन गोयल ने राधाकृष्ण की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। इस मौके पर कहा कि भक्तजन रजिस्ट्रेशन के लिए सुल्तानगंज की पुलिया स्थित गोयल पेंट पर सम्पर्क करें। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2021 है। कथा से पूर्व सुबह 10-12 बजे तक यज्ञ सम्पन्न होगा। पांच दिवसीय कथा में इच्छुक श्रद्धालुओं को बरसाना धाम के दर्शन कराए जाएंगे। 16 मार्च को कलश यात्रा सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर कथा स्थल पहुंचेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के संरक्षक तीरथ कुशवाह, नंदकिसोर सुगंधी, प्रतीक बंसल, भोलानाथ अग्रवाल, केएम सिंघल, हरिओम गोयल, विजय वर्मा, राकेश गुप्ता, डॉ. एसपी सिंह, महेश जौहरी, ऋषभ बंसल, उदयभान सिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे।