गोवर्धन बरसाना मार्ग पर लगी कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें

मथुरा/गोवर्धन : बरसाना मार्ग पर रेलवे फाटक पर तथा बाईपास मार्ग पर वाहनों की कई कई कतार लग जाने से भीषण जाम लग गया। मेंन रोड तथा बाईपास पर कई तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाने में सफलता प्राप्त की। हालांकि इस जाम के लगने में सबसे बड़ी गलती भी बाहर से आये श्रद्धालुओं की ही रही जो जल्दबाजी में अपने वाहनों को रेलवे फाटक पर दूसरे वाहनों के बराबर में लगा कर आगे निकलने की जल्दबाजी मैं थे।रही सही कसर बाईपास मार्ग को मेन रोड से जोड़ने वाले गड्ढे ने कर दी जिसमें कई वाहनों के फंसने से जाम की स्थिति और भयानक हो गयी।पुलिस प्रशासन भी लगभग डेड घंटे बाद मौके पर पंहुचा।तब तक लगभग एक घंटे तक 2 एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही हालांकि गनीमत रही कि उस समय एम्बुलेंस में मरीज नही थे एम्बुलेंस मरीजों को लेने जा रही थी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार और उपनिरीक्षक सोनू भाटी तथा विदित अम्वाता ने मौके पर पंहुच कर मोर्चा संभाला और लोगो ने भी जाम खुलवाने में मदद की तब कही जाकर लगभग 3 बजे से लगा जाम रात्रि 8 बजे तक खुल पाया। जाम में फंसे श्रद्धालुओं ने बताया कि कई घंटे तक जाम में फंसने के कारण स्थिति काफी कष्टदायी हो गई है। हालांकि स्थानीय लोगों ने भी जाम को खुलवाने में मदद भी की ओर जाम में फसे श्रद्धालुओं को पानी भी पिलाया।