दो दिवसीय नो मोर थेलेसिमिया कार्यक्रम का किया पोस्टर विमोचन
शिविर में नि:शुल्क होगी थेलेसिमिया माइनर (केरियर) और बॉन मेरौ की जाँच

आगरा : खंदारी स्थित द सिटी स्केवयर होटल पर लोकहितम थेलेसिमिया सोसाइटी की ओर से दो दिवसीय नो मोर थेलेसिमिया कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमे 20 व 21 फरवरी को कॉसमॉस मॉल व सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की मीडिया को संस्था के पाधिकारियो ने जानकारी दी। अध्यक्ष प्रेमसागर अग्रवाल ने बताया कि थैलेसीमिया रोग एक अनुवांशिक रोग है और इसके रोगियों को आजीवन प्रत्येक 15 से 20 दिन में रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती हैं। आगरा मंडल में हजारों की संख्या में इस गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीज है और संस्था अधिक से अधिक मरीजों को निरंतर निःशुल्क एवं बिना एक्सचेंज के रक्त उपलब्ध करा रही है और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे प्रतिमाह लाभ उठा रहे हैं।
महामंत्री अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि 20 फरवरी को कॉसमॉस मॉल में तोलानी सेवा संकल्प, मुक्ति थेलेसेमिक वेलफेयर इंडिया, पेरेंट्स एसोसिएशन थेलेसेमिक यूनिट ट्रस्ट, डीकेएमएस बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया एवं कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल एन्ड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (महाराष्ट्र) के सहयोग से जागरूकता शिविर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने बताया 21 फरवरी को सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर पर निःशुल्क HLA Test (थेलेसेमिया मरीज और मरीज के भाई/बहन का बॉन मेरौ जांच) का सैम्पल डॉक्टर शांतनु सेन एवं श्रीमती ज्योति टंडन द्वारा एकत्रित किया जायेगा जिसे डीकेएमएस की जर्मनी लेब में टेस्ट के लिए भेजा जायेगा एवं तोलानी सेवा संकल्प (महाराष्ट्र) के द्वारा HBA2 Test (थैलेसीमिया कैरियर पता करने हेतु जाँच) जाँच शिविर लगाया जायेगा जिसका सैम्पल मुंबई भेजा जायेगा।
निदेशक अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि किसी थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे के माता-पिता अपने बच्चे का बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाने के इच्छुक हैं, तो उसके लिये सबसे पहला कदम होता है, बच्चे का एच.एल.ए टैस्ट। सिर्फ इसी टैस्ट के आधार पर ही थैलेसीमिया के स्थाई इलाज, बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिये मैचिंग का डोनर ढूंढा जा सकता है।
सयोजक रोहित अग्रवाल ने बताया कि साधारणतया एक थैलेसीमिया बच्चे या उनके एक भाई/बहन के लिये इस टैस्ट की कीमत लगभग 15,000/- से 30,000/- रुपये होती है। हम यह टैस्ट बच्चे सहित उसके सभी सगे भाई-बहनों के लिये भी पूर्णतया निःशुल्क करवा रहे हैं। जिसमे आगरा मंडल सहित अन्य प्रदेश के थेलेसीमिया बच्चों एवं उनके भाई बहनों का भी पंजीकरण किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लोकहितम थैलेसीमिया सोसायटी के मनीष राय, अंकित खंडेलवाल, नमित जैन, पार्षद अमित ग्वाला, सुनील खेत्रपाल, पुनीत त्रिवेदी, हर्ष सोनी, पूजा मिस्त्री, ललित धाकरे, मयंक गोयल, अंकित वर्मा, खुशी गोयल, अंकिता सिंह आदि मौजूद रहे।
इन संस्थाओ का मिलेगा सहयोग
एक पहल, दान फाउंडेशन, रोबिन हुड आर्मी, सकारात्मक फाउंडेशन, डीकेएमएस बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया, पेरेंट्स एसोसिएशन थेलेसेमिक यूनिट ट्रस्ट, ब्लड कनेक्ट, लोकहितम ब्लड बैंक, तोलानी सेवा संकल्प, मुक्ति थेलेसेमिक वेलफेयर इंडिया, विधा स्त्रोत, उन्नयति, ट्रेफिक सपोर्ट टीम एवं आगरा टीचर्स क्लब संस्था सहयोग दे रही हैं।