ग्राम पंचायत की समस्याओं को लेकर एडीएम सिटी से मिले भाजपा नेता
वर्तमान प्रधान पर लगाया द्वेष भावना से विकास कार्य कराने का आरोप

आगरा/पिनाहट : ब्लाक की सबसे बडी ग्राम पंचायत में विकास कार्यो के नाम पर प्रधान की ओर से केवल आश्वासन ही मिलने के बाद भाजपा युवा नेता देवानंद परिहार ने अपर जिलाधिकारी नगर से मिलकर जल्द से जल्द गांव के नाली खरंजे का निर्माण कार्यो को कराने की मांग की। गुरुवार को देवानंद परिहार जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी नगर प्रभाकांत अवस्थी से मिले और ब्लाक पिनाहट की ग्राम पंचायत विप्रावली के वर्तमान प्रधान पर द्वेष भावना से कार्य करने का आरोप लगाते हुए मांग की कि प्रधान से बार बार कहने पर भी उन्होने अमरसिहपुरा, बीच कापुरा, नयाबांस, सूबेदार पुरा सडक, खरंजा, नाली, तालाब का सौन्दर्यीकरण, गांव के पानी की निकासी जैसे तमाम निर्माण कार्य नही कराये गये। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान भी जब लोगो ने शिकायत करनी चाही तो ग्राम प्रधान ने जल्द काम कराने का आश्वासन दिया किन्तु आज तक कोई काम नही कराया। युवा भाजपा नेता ने मांग की कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी कार्यो को जल्द से जल्द करवाया जाय ताकि लोगो को हो रही समस्याओ से छुटकारा मिल सके। वही भाजपा युवा नेता देवानंद ने बताया कि अपर जिलाधिकारी नगर को पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत की समस्याओं से अबगत कराया हैं जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत के सभी लंबित कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जायेगा।