कार को बचाने के प्रयास में पलटा टेंपो, 5 महिला श्रद्धालु घायल

मथुरा/वृन्दावन : सौ फूटा रॉड पर सामने से आती कार को बचाने के प्रयास में टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 5 महिला श्रद्धालु घायल हो गयी। जिन्हें जिला सँयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वही टेम्पो को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को ग्वालियर के रहने वाले श्रद्धालुओं का दल आज रंगजी मंदिर के दर्शन कर टेम्पो से कथा सुनने परिक्रमा मार्ग स्थित ललिता आश्रम जा रहे थे। सौ फूटा रॉड पर पुल पार करते समय सामने रोंग साइड से आती कार को बचाने में प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर दौड़े लोगों ने किसी तरह घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया और अस्पताल पहुंचकर घायलों से हादसे की जानकारी ली। इस दुर्घटना में ग्वालियर निवासी रजनी, पूजा, निशा, सुनीता और गीता घायल हो गई। घायल रजनी ने बताया की वह करीब 12 लोग रंगजी मंदिर के दर्शन टेंपो से ललिता आश्रम में कथा सुनने जा रहे थे तभी सामने से अचानक आई कार को बचाने की कोशिश में टेम्पो पलट गया। केशव धाम चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि घायलों द्वारा मामले में तहरीर न दिए जाने पर टैंपू को सीज करने की कार्रवाई की गई है।