अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा सेवा शिविर कुंभ

मथुरा/वृंदावन : अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र देखकर एवं पटुका पुरस्कार देकर के किया गया महासभा के नगर अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि छात्र-छात्राओं का सम्मान करना सभा के लिए गौरव की बात है क्योंकि विद्यार्थी देश की भावी पीढ़ी ही देश का भविष्य है जब सामाजिक संस्थाएं बच्चों का सम्मान करती हैं तब उनका उत्साहवर्धन होता है और आगे बढ़ने में उनको एक साहस उत्पन्न होता है अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा इस प्रकार से अनेकों वर्षों से छात्र-छात्राओं का सम्मान करती चली आ रही है। ब्रज प्रांत अध्यक्ष पंडित रमेश दत्त शर्मा एवं जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों में से ही कोई आईएस कोई आईपीएस कोई नेता एवं कोई विशेष पदों पर जाकर देश के लिए काम करते हैं। यदि संस्थाएं इस प्रकार से समय-समय पर इनका उत्साहवर्धन करती हैं। तो बच्चों को आगे बढ़ने में एक उत्साह उत्पन्न होता है। इस अवसर पर महासभा के उपाध्यक्ष आचार्य यदुनंदन जी महंत महान डॉक्टर आदित्यनाथ जी महाराज महेश शुक्ला डॉ विनोद शर्मा शैलेंद्र शर्मा कृष्ण कन्हैया पद रेनू आनंद शर्मा ईश्वर चंद रावत बालकृष्ण शर्मा बालो पंडित उपेंद्र शास्त्री मुकेश गौतम पूर्व चेयरमैन संजीव कुमार दुबे रवि दुबे आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।