ससुराल से निकाले जाने पर पीड़िता ने लगाई अधिकारियों से न्याय गुहार

आगरा/फतेहाबाद : दहेज की खातिर पुत्रवधू को घर से निकाल दिया और दहेज में बाइक की मांग की जा रही है। पीड़िता और उसकी मां संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंची सीओ फतेहाबाद ने पीड़ित की मदद के लिए प्रभारी निरीक्षक बाह से मदद करने के लिए कहा गया। वहीं पीड़िता के पास बाह तक आने जाने के लिए किराया भी न होने पर सीओ ने पीड़िता को बाह तक आने-जाने के लिए किराया भी अपनी जेब से दिया। शमशाबाद के कोलारा खुर्द निवासी रिहाना पत्नी गुलकी ने अपनी पुत्री रिहाना की शादी 17 जुलाई 2020 को नसीब पुत्र भूरा नट निवासी जरार बाह के साथ की थी शादी के बाद से ही ससुराली जनों द्वारा दहेज को लेकर समीना का उत्पीड़न करना शुरु कर दिया समीना का आरोप था कि उसके ससुर द्वारा बंद कमरे में उसके साथ दुराचार किया समीना रोते हुए बताया कि उसका पति नसीब गूंगा है जब ससुर भूरा की शिकायत सास रोशनिया से की तो इस बात को किसी को न बताने के लिए कहा गया बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई 1 माह पूर्व सास ने उसे घर से निकाल दिया ससुराली जनों की शिकायत लेकर समीना और उसकी मां रिहाना संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची। सीओ बीएस वीर कुमार ने प्रभारी निरीक्षक से बाह मोबाइल पर वार्ता कर पीड़िता की मदद करने के लिए कहा गया वहीं पीड़िता के पास बाह तक आने जाने का किराया न होने पर सीओ ने अपने पास से आने जाने का किराया भी पीड़िता को दिया।