चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बच्चों के मनाई बसंत पंचमी

आगरा : नगला उदा बस्ती में बच्चों के साथ चाइल्ड लाइन के सदस्यों बसंत पंचमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी ली। चायल्ड लाइन के सदस्यों व सभी बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना कर बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य ने बच्चों को चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर की जानकारी से बच्चों व महिलाओं को जानकारी से अवगत कराया। श्रम विभाग की कार्यकर्ता आशी ने बच्चों व महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे सुमंगला योजना वृद्धा पेंशन लेबर कार्ड श्रम विद्या योजना के आदि के बारे में बताया साथ ही लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करा जाता है उसके बारे में सभी महिलाओं को बताया। चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर ने महिला व बालिकाओं को नारी शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताएं और साथ ही बच्चों को कोमल मूवी दिखाई। जिससे बच्चों ने सीखा गुड टच बैड टच सही गलत के बारे में जाना। इस कार्यक्रम में 20 बच्चे 10 महिलाएं व चाइल्ड लाइन सदस्य गरिमा भदोरिया विमलेश असलम खान पूनम आदि मौजूद रही।