युवा अधिवक्ता संघ ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत
खेल जगत में जागरूकता लाने के लिये बने जिले में स्पोर्ट्स स्टेडियम

आगरा : कुश्ती संघ के अध्यक्ष राज कुमार चाहर द्वारा लड़ामदा स्थित मनोरमा इंस्टीटूट ऑफ़ मेनेजमेंट कॉलेज के प्रांगण पर राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप का सफल आयोजन कराया गया। इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन से प्रभावित होकर युवा अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने दीवानी स्थित कार्यालय पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष राज कुमार चाहर का स्वाफ़ा बांध कर व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान युवा अधिवक्ता संघ के मण्डल अध्यक्ष नितिन वर्मा एडवोकेट ने कहा कि ताजनगरी की धरा पर राजकुमार जी के अथक प्रयासों से राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप का सफल आयोजन कराया गया हैं। जो काफी हद तक प्रशंसा के योग्य हैं इस तरह के आयोजन से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के साथ साथ कुश्ती जैसे खेल को मुख्य धारा में लाने का कार्य भी चाहर जी द्वारा किया गया हैं। चैंपियनशिप से खेल जगत में आगरा का नाम प्रदेश के साथ साथ कई राज्यों में हुआ हैं। साथ ही कहा कि आगरा जनपद के लिए बड़े ही दुर्भाग्य की बात हैं कि दो सांसद व 9 विधायक तथा एक महापौर मौजूदा सरकार से हैं। फिर भी यहां अभी तक कोई स्पोर्ट्स स्टेडियम नहीं बना और जो पूर्व में बने उनकी भी हालत काफी हद तक खस्ता हाल है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की हैं कि युवा खिलाड़ियो को प्रोत्साहन देने के लिये आगरा जनपद में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाये जाय ताकि खेल जगत में आगरा के खिलाड़ियों को नई दिशा दी जा सके। इस अवसर पर अधिवक्ता कृपाल सिंह वर्मा, अधिवक्ता सुनील शर्मा, देवेंद्र सिह, अलेक्स, अनुपम भारद्वाज सहित युवा अधिवक्ता संघ के कई पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहें।