मथुरा
चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव पर शहीद स्मारक पर हुई गोष्ठी

मथुरा/राया : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1921 में चौरी चौरा कांड में शहीदो की याद में चौरी चौरा महोत्सव का शुभारंभ करने पर राया में नगर पंचायत द्वारा शहीद स्मारक शहीद स्थल पर व नगर में विशेष सफाई अभियान चलाकर उनकी साफ सफायी करवायी गयी आज थाना राया स्थित राजा देवी सिंह की शहीद स्मारक पर पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया और सेनानियों की याद में कस्वे के सभासद व नागरिकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी व उनके संघर्षमयी जीवन पर परिचर्चा कर उनके बताए मार्ग पर चलने संकल्प लिया शिवओम सिंह डांगुर गिरिप्रसाद सोलंकी सभासद ओमप्रकाश शर्मा ललित मोहन गुप्ता जितेंद्र चौधरी आस मोहम्मद मोहन शर्मा सोहन वर्मा अनूप सोलंकी पवन सारस्वत देवीचरन सारस्वत प्रहलाद वर्मा प्रेमशंकर वर्मा आदि मौजूद थे।