किसान आंदोलन के समर्थन में सपाइयों ने की किसान जनसभायें

आगरा : फतेहाबाद विधानसभा में किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए सपाइयों ने आलग अलग क्षेत्रों में किसानों की दो जनसभाऐं की। इस दौरान सपाइयों ने केंद्र व राज्य सरकार को जमकर कोसा। साथ ही कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी एवं पूंजी पतियों की सरकार हैं। और एलान किया जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में आंदोलन जारी रखेंगे इतना ही नहीं जिलाध्यक्ष ने कहा की सरकार ने अगर जल्द किसानों को न्याय नहीं दिया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट व कमिश्नरी को घेरेंगे। इस अवसर पर सौरभ शर्मा, तेजपाल यादव, राजकुमार राठौर, एदल सिंह कुशवाह, रवि मेहरा, गौरव यादव, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष असलम खान हरिओम ठाकुर भोलू पंडित, केके यादव, हरदेश यादव, रामलखन यादव, प्रवेश यादव, जेपी कुशवाहा, जीतू भदोरिया, बासु यादव, योगेश शर्मा, नीरज यादव सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।