सुरीर में पकड़े चोरों ने कबूली कई वारदातें, पांच अरेस्ट

मथुरा।सुरीर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से असलाह व बाइक के अलावा लूट व चोरी की कई घटनाओं का माल बरामद हुआ है। सुरीर कोतवाल महाराज सिंह भाटी ने बताया कि मंगलवार रात गांव महमूदगढ़ी के नहर की खंडहर कोठी में डकैती की योजना बनाते पांच लोगों को असलाह समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम रामेश्वर निवासी गांव मुरकुटी, करनसिंह व नबाबसिंह निवासी गांव लोहई, भोला व अशोक निवासी गांव नगला बीरबल थाना सादाबाद हाल निवासी गांव लोहई बताया है। इनके कब्जे से दो तमंचा मय चार कारतूस, दो चाकू और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। एक मोटरसाइकिल चोरी की बताई गई है। आरोपितों की निशानदेही पर टैंटीगांव से लूटे दो मोबाइल और सोने के एक जोड़ी कुंडल और मांट क्षेत्र में शराब की दुकान से चोरी हुई शराब की एक पेटी बरामद हुई है। गैंग का सरगना रामेश्वर है जिसके खिलाफ हत्या व लूट के कई मुकदमें दर्ज हैं।