राम मंदिर निर्माण में सहयोग पुण्य प्राप्त करने के समान : जय प्रकाश त्यागी

मथुरा/बरसाना : प्रमुख समाजसेवी व केआरएस ग्रुप के चेयरमैन जय प्रकाश त्यागी ने मन्दिर निर्माण निधी में 11 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चैक उत्तर प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को सौंपा। समाजसेवी जय प्रकाश त्यागी के द्वारा लॉक डाउन के समय मे छ हजार गरीब असहाय लोगों के परिजनों को खाद्य सामग्री वितरण कर एक कीर्तिमान स्थापित किया और कोरोना काल मे मसीहा बन कर ग्रमीणों के साथ मिलकर गरीब तंग हाल लोगों को तलाश करके उनको उनकी जरुरतों की पूर्ति करके आत्म सन्तुष्टि मिलती है। जय प्रकाश त्यागी ने हमारे संवाददाता से वार्ता में वताया की ईश्वर जब किसी को कुछ करने लायक बनाते हैं और उसके बाद वह व्यक्ति पथ से विमुख होकर अपने हितों को लेकर गरीब असहाय लोगों की मदद करने की बजाये निजी क्षेत्र लग जाता है तो फिर ऐसे लोगों को तरह तरह की रोग पीड़ा परेशानीओं में अपना जीवन यापन करने को मजबूर होना पड़ता है इसलिए इंसान को हजारों योनियों से गुजरने के बाद इंसान का जन्म मिलता है तो फिर क्यों न इंसान ऐसा कार्य करे जिससे जीवन पर्यन्त धरती पर और उसके बाद मोक्ष प्राप्त करे और यह तब ही सम्भव है जब इंसान इंसान के काम आये और उसके दुख दर्द में सहयोग करे। जिससे परमात्मा की कृपा प्राप्त हो। इस सम्बंध में जब हमारे संवाददाता ने क्षेत्रीय लोगों से समाजसेवी जय प्रकाश त्यागी के बावत जानकारी तो कुछ जानकारी और प्रकाश में आई की पश्चिमी बंगाल में जब गो कटान की जाती थी तब बीएसएफ के जवानों ने नदी से गोवंश को जाने से रोका तब दस हजार गाय गो तस्करों से बीएसएफ ने मुक्त कराई जिनके खाने पीने व रहन सहन का भारी संकट पैदा हो गया तब श्री श्री 108 श्री विनोद बाबा के आदेश पर केआरएस ग्रुप के चैयरमैन जयप्रकाश त्यागी द्वारा 11 लाख रुपए व कैविनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के द्वारा 11 लाख रुपए की राशी का योगदान दिया । आज भी बरसाना के आस पास स्थित गोशालाओं में गायों के लिए चारे आदि का समय समय पर समाजसेवी जयप्रकाश त्यागी अपना योगदान देते रहते है। समाजसेवी के साथ प्रीतम प्रधान संकेत, भीमा प्रधान ओर नारायण सिंह प्रधान जी का भी विशेष सहयोग बना रहता है।