गंगा स्वच्छता अभियान में बच्चों ने बनाई पेटिंग, लिया संकल्प

सौंख। महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में गंगा की अविरलता स्वच्छता अभियान के तहत चित्रकला और भाषण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों ने गंगा की स्वच्छता विचार व्यक्त किये। और स्वच्छता का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक हेमराज कुंतल ने किया। इस दौरान गंगा, कावेरी, यमुना, सरस्वती, नील आदि नदियों की स्वच्छता के बारे में अवगत कराया। और बच्चों ने नादियों पर चित्र बना कर लोगों को जागरूक कराने की बात कही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. रेखा शर्मा ने कहा कि देश की धरोहर हमारी गंगा जैसी पवित्र नदियों के नाम महापुरूषों द्वारा देवियों के नाम रखे गये। नामों के अनुसार लोग उनकी अराधना करते है। हिंदू धर्म में इन नदियों को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर डिगंबर सिंह, दिलीप वर्मा, राधा गोविंद, विशेष अग्रवाल, राम सिंह, राम प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, यशवीर सिंह, रवि शंकर, धर्मेंद्र कुमार, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित रहे।