मंदिर निर्माण के लिए आरएसएस घर-घर से जुटायेगी संकल्प राशि

आगरा/बाह : अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से लेकर माघ पूर्णिमा तक देशव्यापी निधि संग्रह अभियान शुरू होगा। बाह विधानसभा में इस अभियान को चलाने के लिए विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन माथुर वैश्य धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने कहा आज हमें भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है बरसों से जिस अधूरे सपने को लेकर हम जी रहे थे आज वह संकल्प पूरा होने जा रहा है। हमें केवल धन समर्पण ही नहीं करना अपितु इस कार्य को आगे बढ़ाने हेतु जन-जन में जागरूकता भी फैलानी है। हमारे जीवन में यह क्षण आया है। क्योंकि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर लगभग 5000 करोड़ की लागत से बनने वाला है तथा एक हजार वर्ष तक अक्षुण रहेगा। वहीं जिला कार्यपालक आरएसएस के महिपाल ने बताया कि लाखों लोगों के बलिदान के बाद श्री राम मंदिर का सुखद निर्माण होने जा रहा है। ऐसे में ऐतिहासिक मंदिर निर्माण में देश के कोने-कोने से लोगों का योगदान होना चाहिए। मंदिर निर्माण में हर हिंदू की सहभागिता के लिए कार्यकर्ता घर घर जा कर संग्रह राशि जूटायेगे। इस दौरान सुरेश सिसौदिया, अजय कसेरे, खंड संचालक राधेश्याम, खंड कार्यपालक नरेंद्र, ठाकुर मानवेंद्र सिंह, संतोष गहलोत, श्रीकांत दुबे, अनुज जादौन, सुनील बाबू गुप्ता चेयरमैन, सुशील भदौरिया, पुलकित भदौरिया, रामबरन कुशवाह, श्याम शर्मा, चंदू भदौरिया, अमित ओझा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।