नोडल अधिकारी ने किया ग्राम पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण

आगरा : नोडल अधिकारी/उप निदेशक पंचायती राज निदेशालय लखनऊ योगेन्द्र कटियार एवं स्टेट कन्सल्टेंट स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लखनऊ संजय सिंह चौहान द्वारा आज विकास खण्ड बरौली अहीर की ग्राम पंचायत रजरई एवं पवावली में निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय हैण्डओवर वाले स्वयं सहायता समूह से वार्ता कर शौचालय के रख-रखाव एवं साफ-सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। ग्राम पंचायत रजरई में नोडल अधिकारी द्वारा पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत पवावली में निर्मित सामुदायिक शौचालय के लीच पिट एवं जंक्शन चेम्बर को तकनीकी गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार 05 दिवस में सही करवाने हेतु संबधित सचिव को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय मण्डलीय कन्सल्टेंट राकेश कुमार, जिला कन्सल्टेंट गौरव कुमार श्रीमती रुबी यादव, ग्राम पंचायत सचिव, अनुग्रह कुमार सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहें।