खेतों में धधक रहीं अवैध शराब की भट्टियों पर पुलिस का छापा

आगरा : थाना शमसाबाद क्षेत्र के खेतों में कच्ची शराब बनाने की भट्टियां धधक ने की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस की छापामार कार्यवाही में 10 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ दो शराब तस्करों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों शराब तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना पुलिस के अनुसार बताया जा रहा कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नगला सूरजभान गांव में राजेंद्र पुत्र जमुना प्रसाद व रविंद्र पुत्र सुरेंद्र खेतों में कच्ची शराब बनाने का काम कर रहे है। कच्ची शराब बनाने की सूचना पर शमसाबाद पुलिस ने एक टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापेमार कार्यवाही कर दी। छापे मार कार्रवाई में पुलिस को बड़ी मात्रा में शराब बनाने का लहर और उपकरण बरामद हुए तथा 10 लीटर कच्ची शराब भी बरामद कर ली। पुलिस द्वारा दोनों शराब तस्करों को भी दबोच लिया गया। थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव ने बताया कि कुछ समय से नगला सूरजभान गांव के दो व्यक्ति राजेंद्र और रविंद्र खेतों में कच्ची शराब बनाने का काम कर रहे हैं कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपियों को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोच लिया और मौके से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं करीब 1000 लीटर लहन को नष्ट करा दिया गया है।