भाकियू ‘लोक शक्ति‘ ने पीएम के नाम प्रशासन को दिया खून से लिखा पत्र

आगरा : भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों द्वारा जिला मुख्यालय पर सरकार द्वारा कृषि बिल में संसोधन व बदलाव करने को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देना निर्धारित किया गया था। इसी के चलते आगरा में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष दीपक तोमर के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर पदाधिकारियों द्वारा खून से लिखकर प्रधानमंत्री के नाम पत्र ज्ञापित किया। इस दौरान जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासन अधिकारी अभिषेक कुमार अग्रवाल को ज्ञापन दिया और मांग की कि सरकार द्वारा किसानों के हित में कृषि बिल में संसोधन कर बदलाव लायें ताकि देश का अन्नदाता किसी का बंधक ना रहे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष दीपक तोमर ने मीडिया से वार्ता करते हुये कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल में बदलाव होना जरूरी हैं। किसानों के हित में आज हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर कृषि बिल में संसोधन व बदलाव करने को लेकर जिला मुख्यालयों पर जिलाध्यक्षों द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा रहा हैं इसी क्रम में हमने भी जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम खून से लिखा पत्र प्रशासन को दिया हैं। और कहा कि किसान देश का अन्नदाता हैं इसके साथ अन्याय नही होना चाहिये भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सरकार से मांग करती हैं कि एमएसपी को लिखित कानून बनाया जाय और किसानो के हित में आयोग का गठन किया जाय तथा क्रय विक्रय का सही अनुपात लागू हो व स्वामी नाथन की रिपोर्ट लागू की जाय। ज्ञापन देने बालों में मुख्यरूप से राष्ट्रीय महासचिव राम जी उपाध्याय, प्रदेश महासचिव अनिल जादौन, प्रदेश संयोजक एकता सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, महानगर अध्यक्ष शिवराम चौधरी, अमन बाबा, अजय सिंह, संजय सिंह, आरिफ खान सहित भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।