टोरेंट पॉवर के खिलाफ कोठी मीना बाजार मैदान में होगा बड़ा आंदोलन
बाबा बाल योगी व अभिषेक चौहान ने समर्थकों के साथ मिलकर बनाई रणनीति

आगरा : कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान आये बिजली के बिलों का महानगर में लगातार विरोध चल रहा हैं। जिसके चलते कई राजनैतिक दलों ने टोरेंट पॉवर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर बिजली के बिलों में तीन माह का बिल माफ करने की गुहार लगाई। वहीं गरीब सेना के बाबा बाल योगी द्वारा जनपद में लगातार टोरेंट पॉवर के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा हैं। इस आंदोलन में बाबा बाल योगी ने शासन से लेकर प्रशासन तक टोरेंट पॉवर द्वारा स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं को तेज गति से चलने बालें मीटर लगाने, व ग्रामीण अंचलों में अपना विस्तार करने तथा कोरोना काल के दौरान लगे लॉक डाउन में तीन माह का बिल माफ करने की गुहार लगाई जा रही हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही ना होने पर बाबा बालयोगी द्वारा आगामी तीन जनवरी को कोठी मीना बाजार के मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार की जा रही हैं। इस मामले की जानकारी देते हुये अभिषेक चौहान ने बताया कि गरीब सेना के बाबा बालयोगी द्वारा कोरोना काल के चलते टोरेंट पॉवर के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं। साथ ही जनहित में चलने बाला आंदोलन आगामी तीन जनबरी को कोठी मीना बाजार के मैदान पर किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं। इस आंदोलन में बाबा बाल योगी के समर्थन में जिले की जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा हैं। साथ ही बताया कि पूर्व की अपेक्षा इस बार का आंदोलन काफी हद तक बड़ा होगा।