गरीबों के मसीहा थे लोकबन्धू राजनरायन : राजकुमार राठौर

आगरा : लोकबन्धू राजनरायन जी की 34वीं पूण्य तिथि पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक गोष्ठी का आयोजन फतेहावाद रोड़ स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के जिलाध्यक्ष ने लोकबन्धू राजनरायन जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें लोक बंधु जी के पद चिन्हों पर चलकर समाजवादी विचारधारा को घर घर तक पहुँचाना है। वहीं जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राठौर ने अपने संबोधन में लोकबन्धू राजनरायन जी को समाजवादी विचारधारा के साथ साथ क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि राजनरायन जी ने एक चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को हराकर एक नई पटकथा लिखी थी साथ ही कहा कि उनके द्वारा देश के हर गरीब असहाय लोगों के लिए हर संभव कार्य किया गया था। इसी के साथ पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संकल्पित कराया कि आगामी विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर से मुख्यमंत्री का ताज पहनाना है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर, नीटू यादव, तेजपाज यादव, सुनील जैन, सौरभ शर्मा, हरनरायन् वर्मा, मनीष राठौर, अलका वर्मा, सुलेखा श्रीवास्तव, कुसम लता यादव, अनुज पाठक सहित सैकडो़ कार्यकर्ता मौजूद रहे।