उ.प्र. प्रधानाचार्य परिषद के जिला संयोजक बने डॉ सुखेंद्र पाल सिंह

आगरा/पिनाहट : उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की एक बैठक मुफी आम इंटर कॉलेज में आहुत की गई। इस बैठक में परिषद के पदाधिकारियों द्वारा कस्बा पिनाहट के सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुखेंद्र पाल सिंह को सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र लवानिया ने बताया कि सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुखेंद्र पाल सिंह को पदाधिकारियों की सहमति से आगरा जनपद का जिला संयोजक बनाया गया हैं। सुखेंद्र पाल सिंह को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का जिला संयोजक बनाये जाने पर परिषद के पदाधिकारियों के साथ कस्बा के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुये उनका स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के सभी पदाधिकारियों सहित दिनेश तोमर, ग्याराम शर्मा, रवी वर्मा, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।