आगरा
वन विभाग टीम पर ट्रैक्टर चढानें वाला एक आरोपी पुलिस ने दबोचा
आगरा/पिनाहट : वन विभाग की टीम पर ट्रैक्टर चढाने के मामले मे फरार तीन आरोपितो मे एक को पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया। रविवार रात थाना पिनाहट के गांव पडुआपुरा स्थित चंबल नदी के बीहड सेंचुरी एरिया से खनन कर भाग रहे खनन माफियाओ ने रेंजर समेत वन विभाग पर ट्रैक्टर चढाने की कोशिश की थी। जिसमे वन विभाग ने ट्रैक्टर ट्रोली को पकडकर तीन खनन माफिया आशाजीत छिंगा व लालू उर्फ धीरज के खिलाफ थाना पिनाहट मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपितो की तलाश मे पुलिस दबिश दे रही थी। मंगलवार सुबह एक आरोपी आशाजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पिनाहट थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया एक खनन माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं और .अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।