पांचवी बार जिला सीतापुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष बने हरीश त्रिपाठी

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- दीपक अग्रवाल
सीतापुर : जिले में चल रहे बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर 28 मतों की बढ़त से अध्यक्ष पद के लिए पांचवी बार अधिवक्ताओं द्वारा चुने गए हरीश त्रिपाठी। हरीश त्रिपाठी के द्वारा पांचवी बार सीतापुर बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने के लिए समस्त सहयोगी वरिष्ठ अधिवक्ताओं व युवा अधिवक्ताओं को धन्यवाद देते हुए अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण व उनके हित के लिए कार्य करने के लिए कहा।सीतापुर जिले में वादी को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए भी नव निर्वाचित बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी के द्वारा कहा गया। हरीश त्रिपाठी ने यह भी बताया कि वादी को घंटों लाइन में लगना पड़ता है और अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है।वादी के लाइन में लगने के कारण ही उससे संबंधित अधिवक्ता,अपने वादी को कचहरी में इधर-उधर ढूंढता है। इन सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए पांचवी बार अधिवक्ताओं ने मिलकर हरीश त्रिपाठी को बार एसोसिएशन अध्यक्ष के रूप में चुना है और बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी ने अपने कर्तव्यों का का पूर्ण रूप से पालन करने लिए कहा।