नवाबगंज गुरुद्वारे में पूरे दिन किसानों को मनाने में जुटे रहे अधिकारी

बिलासपुर(रामपुर)उत्तराखंड व यूपी के बॉर्डर पर स्थित कारगिल शहीद गांव नवाबगंज के गुरुद्वारे में आज गुरूवार को पूरे दिन अधिकारियों का जमावड़ा रहा। गुरुद्वारे से जरा सी दूर पूरे नवाबगंज रोड पर अपनी-अपनी सीमा में उत्तराखंड व यूपी की पुलिस व पीएसी भी तैनात रही। बीते बुधवार को गुरुद्वारे से हुई सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से दिल्ली कूच की घोषणा के मद्देनजर नवाबगंज गुरुद्वारे में पूरे दिन किसान आंदोलन को लेकर हलचल देखी गई।गुरुद्वारे पहुंचे एडीएम राम भरत तिवारी, एएसपी कमलेश बहादुर, एसडीएम डॉ.राजेश कुमार, सीओ निशांक शर्मा समेत कई अधिकारियों ने वहां घंटों बिताए। गुरुद्वारा परिसर के कमरा नम्बर नौ में कारसेवा वाले संत बाबा अनूप सिंह और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा आदि से अधिकारियों ने लंबी वार्ता की, लेकिन वह उन्हें मनाने में असफल रहे।दोपहर बाद कमरे से निकले एडीएम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। अधिकारियों की मौके पर स्थिति देखकर साफ लग रहा था कि वह किसानों को मनाने में असफल रहे हैं।वहीं,संत बाबा अनूप सिंह ने भी दिल्ली कूच के लिए शांति की अपील करते हुए अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि उन्हें अधिकारी मनाने में असफल रहे हैं।