नदियों को नक्शे में दूसरी जगह बता कर निर्माण कार्य करने में लगी “जैक्सन“
पीड़ित किसानों के साथ नेताओं ने की बैठक, सुनवाई ना होने पर होगा आंदोलन

आगरा : जैक्सन कंपनी सोलर पावर प्लांट के नाम पर नदियों की खाली पड़ी जमीन को कब्जाने में लगी हुई है। जिसके कारण आस पास के किसानों के रकवे बाजार कीमत से कम पर खरीद कर, नदी के हिस्से को भी कब्जा रही है। नदी के आस पास के चार गांव इससे प्रभावित हो रहे है। किसानों का कहना है कि भविष्य में नदी की नाप यदि हुई तो कम्पनी के निर्माण के कारण उनके रकबो पर खतरा आ सकता है। साथ ही कहा कि भविष्य में नदी की नाप हुई तो सरकार किसानों पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाएगी। वही वो किसान जिन्होंने अपनी जमीन नही दी है कंपनी ने पुराने रास्तो को खुर्द बुर्द कर दिया है। और अपनी सड़को का जाल बिछा दिया है, किसान अपनी जमीन पर खेती के लिए जा नही पा रहे और तहसील प्रशासन सुनने को तैयार नही है। खेरागढ़ में निजी सोलर प्लांट के लिए जिस तरह से सरकारी परियोजना के नाम पर भोले वाले किसानों के साथ धोखे से नियमो के विपरीत खरीद कर रही है। वही स्थानीय किसानों का कहना था कि कंपनी अपने हित को सिद्ध करने के लिए दबंग दलालों के साथ मिलकर किसानों को दबाव में लेकर बैनामा करा रहे है। किसानों नेताओ ने इस मामले में कहा जल्द कार्यवाही न होने पर आंदोलन करेंगे और कोर्ट भी जायेंगे। इस बैठक में किसान नेता श्याम सिंह चाहर, सोमवीर यादव, बैजनाथ सिंह सिकरवार, हरि सिंह तोमर सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।