वैक्सीनेशन के लिए दस हजार से ज्यादा लोगों के नाम अपडेट

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- पवन शर्मा
मथुरा : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मथुरा जिले के 10269 पहले चरण वाले सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों और दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कस का डाटा कोरोना के सरकारी पोर्टल कोविड पर अपलोड किया जा चुका है। ये पहले व दूसरे चरण के वे स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर हैं, जिन्हें शुरू में वैक्सीन लगाई जानी है। स्वास्थ्य कर्मियों के बाद पुलिसकर्मियो और नगर निगम व नगर पंचायत के कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है। इस महामारी में निकाय कर्मियों ने घरों पर टीन लगाने का काम किया जबकि सुरक्षा संबंधी कार्य पुलिस ने निभाया है। इसीलिए इन दोनों महकमों के कर्मियों को वरीयता से वैक्सीन लगाई जानी है। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों का नंबर आएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डॉ राजीव गुप्ता कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुटे हैं। तीसरे चरण में वैक्सीन आम लोगों तक पहुंचेगी। फिलहाला शासन ने वैक्सीनेशन की निगरानी को कोविन पोर्टल पहले ही लांच किया है। पोर्टल पर डाटा इंट्री का काम भी तेजी से चल रहा है।वैक्सीन का स्टोरेज सीएमओ आफिस के कोल्ड चैन स्टोरेज में होगा। जहां डीप फ्रीजर लगाए जा चुके हैं।इस वैक्सीन के लिए शासन से हरी झण्डी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन के रखरखाव सहित अन्य तैयारियों को तेज कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि वैक्सीन जनवरी माह में उपलब्ध हो जाएगी। इसी के साथ टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा। जिले को लगभग 05 लाख सीरिंजों का आवंटन हुआ है, जिसमें जल्द ही शेष सीरिंज प्राप्त हो जाएंगी। प्रत्येक लाभार्थी को दो डोज दिए जाएंगे। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जो पोर्टल तैयार किया गया है, उसमें इस तरह सॉफ्टवेयर डेवलप हुआ है कि जिस व्यक्ति के जिस दिन वैक्सीन लगाई जानी है, उसे उसके मोबाइल पर एसएमएस से पहले ही सूचना मिल जाएगी।