बीएसएफ सब इंस्पेक्टर की दिल का दौरा पड़ने से मौत

आगरा : पश्चिम बंगाल में ड्यूटी दे रहे बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम छा गया। उनका शव गुरुवार सुबह पहुंचा। उनके निधन से गांव में सन्नाटा पसरा रहा। जगनेर के गांव मेवला निवासी 55 वर्षीय पुरुषोत्तम बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। छह वर्ष पहले ही वह पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात हुए थे। जवान पुरुषोत्तम के बड़े बेटे हेमन्त सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 11.15 मिनट पर उनके परिजनों के पास फोन आया था कि पुरुषोत्तम को ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इस पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुरुषोत्तम के दो लड़के व एक लड़की है। एक लड़के व एक लड़की की पुरुषोत्तम ने शादी कर दी है। वही पुरुषोत्तम का छोटा बेटा अभी बीएसएफ की तैयारी कर रहा है। जवान की मौत की खबर जगनेर ब्लॉक में आग की तरह फैल गई। लोग शहीद पुरुषोत्तम के घर पहुंचने लगे। वही गुरुवार को सुबह पुरुषोत्तम का पार्थिक शरीर उनके गांव मेवला पहुंचा। पुरुषोत्तम की मौत से आसपास के गांवों में मायूसी छाई।