बिकेंगे छाता, राया, फरह, कोसीकला के बस अड्डे : नरेश गुप्ता

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- पवन शर्मा
मथुरा : परिवहन विभाग के द्वारा पूरे प्रदेश में ऐसे बस स्टैण्डों को चिन्हित किया जा रहा है। जो शासन द्वारा निष्क्रीय किये जा चुके हैं और इन पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। इसी के चलते विभाग के द्वारा इन बस स्टैण्डों की जल्द ही नीलामी की जाएगी। मथुरा जनपद में विभाग द्वारा ऐसे चार बस स्टैण्ड चिन्हित किये गये हैं। जनपद में परिवहन विभाग के 12 बस स्टैण्ड हैं। नीलामी के बाद अब इनकी संख्या घट कर आठ रह जाएगी। मथुरा डिपो की ओर से सभी बस स्टैण्डों की लिखित प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि मथुरा जनपद में करीब 12 बस अड्डे हैं। इनमें से उन बस अड्डों को चिन्हत किया गया है जो निष्प्रायोज्य हैं। मथुरा जनपद में छाता, कोसीकला, फरह और राया के बस स्टैण्डों को इसके लिए चिन्हित किया गया है। जैसे ही नीलामी के लिए आदेश आयेगा प्रक्रिया पूरी की जाएगी।