अक्षय पात्र संस्था ने निराश्रित विधवा को बांटी खाद्य सामग्री

मथुरा/वृन्दावन : ( दिनेश चौधरी ) भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित अक्षय पात्र संस्था द्वारा गुरूवार को मथुरा जनपद के वृन्दावन, बरसाना, गोवर्धन के निकटवर्ती लगभग 15 गांवों की एक हजार निराश्रित विधवा महिलाओं को खाद्य सामग्री किट का वितरण जिला प्रशासन के सानिध्य में किया गया। इस दौरान सभी महिलाओं ने सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइड लाईन का पालन करते हुए, सोशल डिस्टनसिंग के साथ संस्था द्वारा प्रदत्त खाद्य सामग्री प्राप्त कर खुशी जाहिर की। इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया के साथ साझा करते हुए संस्था के मीडिया प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि संस्था ने डोनेट कार्ड के सहयोग से एक हजार निराश्रित विधवा महिलाओं के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी है जिसका वितरण मथुरा जनपद में संस्था द्वारा गुरूवार को सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि राशन किट में 5 किलो आटा, 2 किलो अरहर दाल, दो किलो चावल, एक लीटर सरसों तेल के साथ मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, जीरा व हाथ धोने के लिए साबुन प्रदान सहित दैनिक उपयोगी आवश्यक सामग्री भेंट किया गया।