खंड स्नातक व शिक्षक चुनाव में भाजपाइयों ने जनता से मांगा समर्थन

आगरा : प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार के अभियान तहत भाजपाईयों द्वारा लोहामंड़ी स्थित खतैना रोड पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार के जिला प्रभारी सुनील लवानिया ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश में खंड स्नातक व शिक्षक एमएलसी के चुनाव 1 दिसंबर को होने है। जिसके चलते भाजपाइयों द्वारा प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिये व्यापक रूप से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं। साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ एवं स्नातक एमएलसी प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह को भारी मतों से विजय दिलाने की लोगों से अपील की। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष राधा कृष्ण लवानिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देश व प्रदेश भर में चलाई गई योजनाओं में हर आम जनता को योजना को लाभ मिल रहा हैं। भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी ने मिलकर विकास की गंगा बहाई है। साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता सदैव तत्पर है। प्रदेश महामंत्री (महिला विभाग) रजनी अग्रवाल ने कहा कि महिला मतदाता भी अपना अमूल्य मत देकर विजय दिलाने में प्रत्याशियों का पूर्ण करें और उनको भारी बहुमत से विजय दिलाये। प्रेस वार्ता में राधा किशन लवानियां, रजनी अग्रवाल, सुनील लवानियां, राजेश जैन, अयूब कुरैशी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।