सिपाही की हत्या में शामिल दो और अभियुक्त पुलिस ने दवोचे

मिशन इंडिया न्यूज़ क्राइम संवाददाता – जितेंद्र सिंह
आगरा : जनपद में अवैध खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत इरादत नगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवि कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि थाना प्रभारी इरादत नगर को खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में गठित पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने प्लान बना रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बताये स्थान पर पहुँच अभियुक्तों को चारों ओर से घेरते हुए गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देख बदमाशां द्वारा भागते हुए जान से मारने के उद्देश्य से फायरिंग की गयी, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। टीम द्वारा अभियुक्तों का पीछा किया गया एवं अपने आप का बचाब करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं 01 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अवैध तमंचा .315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना इरादतनगर पर राकेश उपरोक्त पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया गया कि दोनों और हमारा फरार साथी प्लान बनाकर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। हमारा फरार साथी अभियुक्त वकील पुत्र बहादुर नि0 खरगपुर थाना कौलारी जनपद धौलपुर राजस्थान थाना खैरागढ़-सैंया क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा सिपाही की हत्या करने वाली घटना में भी शामिल था।