सांप्रदायिक सद्भावना पखवाडे़ के अंतर्गत रेलवे विभाग ने निकाली रैली

आगरा : रेलवे विभाग द्वारा चलाए जा रहे सांप्रदायिक सद्भावना पखवाड़े के अंतर्गत आज उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा सांप्रदायिक सद्भावना रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उपस्थित रेल के अधिकारियों कर्मचारियों एवं स्काउट गाइड को सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सांप्रदायिक सद्भावना रैली के दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा नारों और बैनर के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। यह रैली रैली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आगरा छावनी से आरंभ होकर आगरा छावनी स्टेशन ऑफीसर्स कॉलोनी होते हुए रेलवे कॉलोनी पर समाप्त की गई। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल की जिला आयुक्त गाइड एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मानसी वर्मा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक एसपी पांडे, सहायक जिला आयुक्त स्काउट एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव, सहायक जिला आयुक्त स्काउट एवं मंडल कार्मिक अधिकारी मनोज दुबे, एवं जी पी मिश्रा, जिला सचिव प्रवीण कुमार, जिला संगठन आयुक्त स्काउट हेमेंद्र कुमार मौर्य, जिला संगठन आयुक्त गाइड नेहा श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, मुकेश जैन, मुकेश चाहर,, जयपाल सिंह कुंतल, संतोष सिंह, गौरव आदि लोग मौजूद रहे।