तीन साल से चकमा दे रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मिशन इंडिया न्यूज़ क्राइम संवाददाता – जितेंद्र सिंह
आगरा : जनपद में चोरी, लूट, हत्या, डकैती, अवैध खनन आदि नशीले पदार्थ की अवैध बिक्री एवं आपराधिक घटनाओं व अवैध खनन के विरूद्ध पूर्णतः अंकुश लगाने व इनामियां अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद के सफल पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी फतेहाबाद को कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि वर्ष 2017 से वांछित अभियुक्त इस समय फिरोजाबाद रोड फतेहाबाद पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बताये स्थान पर पहुँचे तो अभियुक्त पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। टीम द्वारा पीछा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अभियुक्त दीपक गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता नि0 मौहल्ला राजप ूत कस्बा व थाना फतेहाबाद हाल पता फ्लैट नं0 8 आवास विकास कालौनी जलेसर रोड फिरोजाबाद पर पूर्व में रू0 10,000/- का इनाम घोषित किया गया था।