
मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता – कामरान खांन,कम्मू
बिलासपुर(रामपुर)हाईवे पर अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर एक डीजल से भरा टैंकर खंड में पलट गया।जिसमें चालक ने बमुश्किल अपनी जान बचाई।सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।शनिवार सवेरे हरियाणा के रेवाड़ी से उत्तराखंड के रूद्रपुर जा रहा एक टैंकर हाईवे पर ईसानगर गांव के पास अचानक पलट गया।इस टैंकर में रिलायंस कंपनी का डीजल भरा हुआ था।टैंकर के चालक हाथरस निवासी नेत्रपाल ने बताया कि अचानक टैंकर का टायर फट गया,जिससे वह स्टेयरिंग पर अपना नियंत्रण खो बैठा।लेकिन टैंकर के केबिन से कूदकर उसने किसी तरह अपनी जान बचा ली।टैंकर के पलटने के बाद घटनास्थल पर जमी भीड़ में से कुछ लोग मौका देखकर केनों में डीजल भरकर भी ले गए। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर टैंकर को सीधा करवाया और मरमत के लिए रवाना कर दिया।