शादी के कार्ड बाटने निकले युवक का खेत में मिला शव

आगरा : थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के खेतों में युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जब किसान सुबह अपने खेत की ओर जा रहे थे तब उन्होंने खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना इलाके की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किये तो जानकारी में सामने आया कि मृतक युवक कराही के नगला रमले गांव का रहने वाला है जिसका नाम राकेश है। जानकारी में यह भी आया है कि मृतक राकेश शादी के कार्ड बांटने के लिए निकला था। ऐसे में राकेश की हत्या की आशंका प्रबल हो जाती है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ शुरू की है। आशंका और संभावनाओं के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने तत्काल घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन कर इलाका पुलिस को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।