रामपुर
महिला थाना में किया परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन

रामपुर: पुलिस अधीक्षक, रामपुर के आदेशानुसार महिला थाना, रामपुर में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया जिसमें पति-पत्नी के विवादों में काउंसलिंग करायी गयी। काउंसलिंग में कुल 49 प्रकरण समिति द्वारा सुने गये, जिनमें 09 प्रकरण का निस्तारण, 04 प्रकरण में समझौता कराकर पुनः घर बसाया गया, 01 प्रकरण में मुकदमे की संस्तुति की गयी, 35 प्रकरणों में अग्रिम तिथि नियत करके समझौते का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान उ0नि0 रेखा रानी महिला थाना रामपुर, डा0 शहनाज रहमान, फजल शाह, डाॅ0 किश्वर सुल्ताना तथा सुनील शर्मा आदि काउंसलिंग में मौजूद रहे।