रामपुर
पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं एवं बालिकाओं को किया जागरूक

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता –राहुल मौर्य
रामपुर : पुलिस अधीक्षक, रामपुर शगुन गौतम के निकट पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर/नोडल अधिकारी अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी सुश्री कंचन टोलिया मय टीम तथा थानों पर गठित एण्टी रोमियों टीम द्वारा जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, अधिकारों, कानून के बारे में जानकारी देते हुए, वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प डेस्क, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर-181, पुलिस आपातकालीन प्रबन्धन प्रणाली परियोजना यू.पी.-112 के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट भी लगाये जा रहे हैं।