निरीक्षण के दौरान खंड कार्यालय की कमियां देख भड़के अधीक्षण अभियंता

आगरा : सिकंदरा स्थित विद्युत वितरण खंड प्रथम में शनिवार को अधीक्षण अभियंता हरीश बंसल ने औचक निरिक्षण किया। अधीक्षण अभियंता खंड में स्थाई विच्छेदन, योजना संबंधित कार्य, कर्मचारियों की मौजूदगी सहित विभिन्न कमियां देखकर भड़क गए। अधिशासी अभियंता एसके चौधरी भी कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। उन्होंने बाबूओं से स्थाई विच्छेदनों का ब्योरा मांगा तो वह नहीं दिखा सके। उन्होंने कंप्यूटर में रिकार्ड दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह भी नहीं दिखा सके। इसके बाद उन्होंने अधिशासी अभियंता एसके चौधरी को सभी कार्यालयों में जाने के लिए सांकेतिक चिन्ह बनवाने, योजनाओं से संबंधित पोस्टर लगवाने, चोरी के प्रकरणों में सुनवाई करने की तिथि सूचना बोर्ड पर अंकित कराने, बिल संशोधन वाले प्रकरणों में सुनवाई की तिथि अंकित कराने, केश काउंटरों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिसाशी अभियंता से क्षेत्रों में लगने वाले शिविरों की जानकारी मांगी, लेकिन उन्हें शिविरों की जानकारी ही नहीं थी। खंड में रोजाना बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपनी परेशानी लेकर पहुंचते हैं। कार्य नहीं होने से बार बार चक्कर लगते रहते हैं।