चोरी की योजना बना रहे अभियुक्तों को फतेहाबाद पुलिस ने दबोचा

आगरा : जनपद में चोरी, लूट, हत्या, डकैती, अवैध खनन आदि नशीले पदार्थ की अवैध बिक्री के विरूद्ध अभियान चलाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद के सफल पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी फतेहाबाद प्रदीप कुमार को टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रमानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में हुई घटना में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार सूचनाओं के माध्यम से लगातार प्रयास किये जा रहे थे। तथा क्षेत्र में लगातार हो गयी घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु लगातार गश्त किया जा रही था कि दौराने गश्त सूचना मिली कि विभिन्न धाराओं में पंजीकृत अभियुक्त किसी घटना की फिराक में घूम रहे हैं पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुये वांछित/फरार चल रहे शातिर तीन अभियुक्तों को रेलवे लाइन के पास बने खण्डर से जीतू उर्फ जितेन्द्र रिन्कू गौतम कटारा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी करने वाले उपकरण व अवैघ असलाह व कारतूस व मोटरसाइकिल के पिस्टन बरामद हुये हैं।