द्वापुर की तर्ज पर कलयुग में भी गोवर्धन पूजा पर इंद्र ने दिखाया रौद्र रूप
कही तेज कहीं रूक रूक कर बरसा पानी, गिरा तापमान व प्रदूषण का स्तर

आगरा : ताजनगरी में गोर्बधन की पूजा के शुरू होने से पहले भगवान इंद्र का रौद्र रूप देखने को मिला। शहर के तमाम मंदिरों पर गोर्बधन का पूजन किया जा रहा था इसी दौरान द्वापुर की तर्ज पर कलयुग में भगवान इंद्र का प्रकोप देखने को मिला। शहर भर में देर रात्रि तक रूक रूक कर बारिश होती रही। हालांकि शहर में प्रदूषण स्तर पहले ही खतरनाक स्थिति तक पहुंचा हुआ था, जिसे दिवाली की आतिशबाजी ने और ज्यादा प्रदूषित कर दिया। जब धुंध की परत ढंका महानगर को देख लोग चिंतित हो रहे थें तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। देर रात तक बारिश होने से बढ़ा प्रदूषण का स्तर काफी हद तक कम हो गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार सुबह से ही बादल छाये हुए थे जो काफी मात्रा में पटाखों से उत्सर्जित धुआं समाने के बाद और सघन हो गए। हवा स्थिर रही मगर घने बादल मंडराने की वजह से तापमान भी गिर गया। शाम करीब सात बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। रात आठ बजे तेज बारिश शुरू हुई। रुकरुककर देर रात तक बारिश जारी रही। इससे तापमान गिरने से ठंड का भी एहसास होने लगा। सीपीसीबी के प्रभारी अधिकारी कमल कुमार के मुताबिक बारिश ने पटाखों की जहरीली गैसों का प्रदूषण काफी हद तक कम किया है। बारिश के बाद हवा में घुले पीएम 2.5 और पीएम 10 कण भारी होकर जमीन पर बैठ जाएंगे और लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी।