आगरा
सपा की मासिक बैठक में पदाधिकारियों ने की स्नातक चुनावों पर चर्चा

आगरा : समाजवादी पार्टी के हर माह प्रथम शनिवार को होने वाली मासिक बैठक आज ताज नगरी फतेहाबाद रोड स्थित पर महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के नेतृत्व में रखी गई। समाजवादी पार्टी के महानगर के पदाधिकारी एवं विधानसभा अध्यक्षों के साथ उनको जिम्मेदारी देते हुए बैठक में अहम चर्चा आने वाले एक दिसंबर को स्नातक चुनाव के प्रत्याशी वर्तमान में एमएलसी असीम यादव के पक्ष में बुथ और वार्ड को मजबूत करते हुए, ग्रेजुएट वोटरों से चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। इस दौरान बैठक में सौरभ गुप्ता, पुष्पेंद्र शर्मा, बबलू शरीफ, ममता टपलू, इंदु जैन, सतीश चाहर, अमीर सिंह फौजदार, अमित यादव, मशरूर कुरेशी, सुरेश दिवाकर, जितेंद्र वाल्मीक, याकूब खन्ना, रोबी पठान, मुकेश यादव, अनुप यादव, सुभाष कुशवाह, धर्मेंद्र वर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।