ग्रामीणों ने गलियों की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

आगरा : कस्बा एत्मादपुर क्षेत्र छलेसर गांव गढ़ी रामी में ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव की कई गलियों की साफ सफाई कर स्वच्छ बनाया गया। इस स्वच्छता अभियान में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कहा कि मन की सफाई जरूरी है तन की सफाई जरूरी है घर की सफाई से पहले गलियों की सफाई जरूरी है। हम सभी अपने अपने घरों की प्रत्येक दिन सफाई करते हैं उसी के साथ अगर हम सभी मिलकर गलियों की भी साफ-सफाई करें तो एक दिन हमारे गांव में गंदगी का नामोनिशान भी नही रहेगा। वैसे भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत का नारा लगाते नजर आते हैं। जरूरी नही कि बिना सफाई कर्मचारी के गांव स्वच्छ नही रह सकता हम सभी को प्रण करना होगा कि गांव स्वच्छता के लिये किसी का मोहताज ना रहे। अपने घरों की तरह मिलकर गांव की गलियां भी चमकाये। अगर देश का हर नागरिक अपने घरों की तरह अपनी गलियों को साफ रखें तो देश को स्वच्छ होने से कोई नही रोक सकता। मोदी जी के सपने को साकार हम सब मिलकर कर सकते हैं। इस अभियान में अभिषेक सिकरवार मनीष सिकरवार, मोहन सिकरवार, विवेक सिकरवार, देव करन, निखिल, मोहित, सनी, सूर्यभान, भूपकिसोर, सचिन, कालू सहित कई ग्रामीणों ने योगदान दिया।