ओवर ब्रिज पर खड़े ट्रोला में घुसी कैंटर, चालक की मौत

आगरा : न्यू आगरा थाना अंतर्गत भगवान टॉकीज ओवर ब्रिज पर शनिवार सुबह सड़क पर खड़े ट्रक में कैंटर घुस गई। हादसे में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। नेहरू नगर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ने बमुश्किल कैंटर में फंसे चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार हादसा आज सुबह का बताया जा रहा हैं भगवान टॉकीज ओवर ब्रिज पर एक ट्रक हुआ था। हल्का कोहरा होने के कारण कैंटर चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया। नतीजन तेज रफ्तार में दौड़ रही कैंटर पीछे से सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कैंटर चालक ट्रक और कैंटर के बीच में फंस गया। हादसे की जानकारी होने पर नेहरू नगर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही हरिओम ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों के बीच में फंसे चालक को बमुश्किल बाहर निकाला, पुलिस ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। चालक की जेब में मिले कागजों के आधार पर पुलिस मृतक चालक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत अजय कौशल ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर चालक की पहचान राकेश कुमार यादव के रूप में हुई है। उधर, ट्रोला और कैंटर की टक्कर के चलते ओवर ब्रिज पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी लाइन भगवान टाकीज से सुल्तानगंज पुलिया ओवर ब्रिज तक पहुंच गयी । पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलाकर कैंटर को ओवर ब्रिज से हटा कर यातायात सुचारू कराया।